बाराबंकी, नवम्बर 29 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के सुरिस्टगंज मजरे बहुता गांव में दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरिस्टगंज गांव निवासी सविता देवी पत्नी अमित कुमार ने थाना में तहरीर दी। बताया कि गांव के ही कमलेश कुमार, अखिलेश कुमार, दुर्गेश कुमार व बृजेश कुमार 25 नवम्बर की रात उनके घर में घुसकर मारने लगे। देवरानी व वृद्ध सास ने चिल्लाते हुऐ विरोध किया तो विपक्षियों ने उन्हें भी लात घूसों से मारा पीटा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...