रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- सितारगंज। ग्राम साधूनगर निवासी जीत सिंह ने गांव के व्यक्ति पर तलवार से हमला कर उसके पिता को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल को कश्मीर सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी साधूनगर ने उसके घर में घुसकर उनके पिता मान सिंह के ऊपर तलवार से वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि शुक्रवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...