रुडकी, अप्रैल 28 -- कोतवाली क्षेत्र के बासवाखेड़ी गांव निवासी सचिन कुमार ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अप्रैल को वह किसी काम से परिवार सहित बाहर गए थे। इसी दौरान उनके घर में एक आरोपी ने घुसकर लॉकर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत के जेवर और नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने खाली बॉक्स और तीन हजार रुपये पीड़ित को थमा दिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार ने बताया कि नामजद किए गए नीरज निवासी ग्राम इस्माइलपुर भैसानी थाना भवन शामली के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...