सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- कादीपुर, संवाददाता । क्षेत्र के कटसारी गांव में चोर एक घर की खिड़की तोड़कर बड़ी मात्रा में जेवरात व नगदी चुरा ले गए। जाते समय सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उठा ले गए। कटसारी निवासी अशोक मिश्रा ने कोतवाली कादीपुर में दी गई तहरीर में कहा है कि रविवार की रात में उनके घर के द्वितीय तल की खिड़की तोड़कर चोर उनके घर में घुस गए। घर के अंदर से 15 थान सोने के एवं 4 थान चांदी के जेवर तथा बीस हजार रुपए नगद उठा ले गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। जिससे उनके कारनामे की रिकॉर्डिंग भी चली गई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...