बुलंदशहर, मई 18 -- कोतवाली देहात के गांव रमपुरा उर्फ मिर्जापुर में मामूली बात को लेकर आरोपियों ने घर में घुसकर पीड़िता के पुत्र, पुत्रवधु व पोती पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव रमपुरा उर्फ मिर्जापुर निवासी सावो देवी पत्नी विजेन्द्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र अंकुश 14 मई की रात लगभग 11 बजे घर के बाहर गली में खड़ा था। तभी गांव के ही जीतू व हरेन्द्र अंकुश के पास आए और मजाक करने लगे। साथ ही आरोपियों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। अंकुश ने सारी बातें घर आकर उसे बताईं। मां ने अंकुश को घर में रोक लिया कि उनके चक्कर में मत पड़ो। तभी आरोपियों की मां सावित्री देवी पत्नी तारीफा उर्फ तारीफ ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो जीतू व हरेन्द्र पुत्रगण...