लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर गोकुल में शराब के नशे में हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने लाठी-डंडे, तलवार और बांका लेकर एक परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बताते हैं कि ग्राम रामपुर गोकुल निवासी योगेन्द्र कुमार वर्मा सोमवार रात करीब 7:30 बजे भोजन करने के बाद अपने परिवार के साथ घर में आराम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही नीरज कुमार और रंजीत कुमार शराब के नशे में उनके घर के बाहर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। परिजनों द्वारा समझाने पर दोनों वहां से चले गए, लेकिन कुछ देर बाद रात करीब 9 बजे लाठी-डंडे, तलवार और बांका लेकर दोबारा वापस आ गए। आरोप है कि हमलावरों ने घर मे...