मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के छोटी कल्याणी और अमर सिनेमा रोड स्थित घर में घुसकर राजेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। घटना बीते 11 नवंबर की रात की है। इस संबंध में पीड़ित ने शनिवार को नगर थाने में एफआईआर कराई है। इसमें भतीजा ऋषभ कुमार व अन्य को आरोपित किया है। एफआईआर में बताया है कि आरोपितों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिसमें उनका सिर फट गया। बीचबचाव करने गए पत्नी व बेटी के साथ भी गाली गलौज और हाथपाई की गई। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उसे लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद उसने एफआईआर कराई है। इधर, नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...