पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम पंडरी निवासी ऊषा देवी पुत्री प्रेम कुमार ने न्यूरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 22 अगस्त को शाम छह बजे गांव के महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, भारत सिंह, धनदेवी पत्नी भूपेंद्र, केकई देवी पत्नी भारत सिंह पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियारों को लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में मौजूद उसके भाई वीरपाल के ऊपर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से वार कर दिया। बचाने पर उसके और उसकी बहन कुमकुम के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने घर में तोडफोड़ की और घर में रखे बीस हजार रुपये लूट लिए। शोर शराबे पर आसपास के लोगों को एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को न्य...