मेरठ, नवम्बर 29 -- साकेत स्थित आर्य नगर में किराए के मकान में घुसकर दो युवकों से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर निवासी सनी बलियान वर्तमान में आर्य नगर में किराए पर रहते है। उन्होंने आरोप लगाया कि देर रात इस्मद बलियान अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया। आरोपी ने नशे की हालत में तमंचा तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर इस्मद और उसके साथियों ने लात-घूसों और डंडों से सनी पर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया। घायल सनी और उसके साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक बताते हुए निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारपीट, जान से मार...