फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 9 -- नवाबगंज । क्षेत्र में एक और चोरी की घटना सामने आई, चोरों ने लाखों के जेवरात पार कर िलये है। शनिवार रात को एक रिटायर फौजी के घर पर चोरों ने धावा बोला दिया था। अभी इस घटना का खुलासा भी नहीं हुआ । अब रविवार को एक महिला के घर घुसे चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। महिला दूसरे घर में सो रही थी। दो बेटे छत पर बने कमरे में सो रहे थे। पति की लगभग 10 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। सुबह घर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। गांव गढ़िया बबुरारा निवासी जयदेवी का गांव में ही मकान है और दूसरे मकान में उनके मवेशी बंधते हैं। रविवार रात जयदेवी के दोनो पुत्र देवेश व दिव्यांशु खाना खाकर छत पर बने कमरे में सोने चले गए और जयदेवी कुछ ही दूरी पर बने दूसरे मकान में सोने चली गई। रात किसी समय अज्ञात चोर छत से होकर उनके घर मे घुसे औ...