सहारनपुर, फरवरी 25 -- सहारनपुर। चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। छत के रास्ते घर में घुसकर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मकान से टोंटी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। थाना सदर बाजार क्षेत्र में गोविंदनगर में अधिवक्ता पंकज शर्मा का मकान है। बताया जा रहाहै कि शनिवार रात को छत के रास्ते चोर उनके मकान में घुस गए। इसके बाद चोरों ने मकान में लगी टोटियां चोरी कर ली। साथ ही पास में ही एक ऑटो की बैटरी भी चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...