बिजनौर, नवम्बर 19 -- नगर के मोहल्ला कुक्ड़ा चुंगी निवासी एक महिला ने मोहल्ले के ही कुछ युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि 3 नवंबर को आरोपी युवक जबरन उसके घर में घुस आए और उसके साथ-साथ उसके भाई के साथ भी मारपीट की। इसी दौरान आरोपियों ने महिला की चांदी की चेन छीन ली। घटना के अगले दिन पीड़िता ने पूरी घटना की तहरीर थाने में दी, लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का कहना है कि पुलिस मामले को लगातार टालने का प्रयास कर रही है, जिससे वह बेहद आहत और परेशान है। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...