बदायूं, अक्टूबर 10 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव लाही फरीदपुर निवासी सुखराम पुत्र गोकिल ने थाने में शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व शाम के समय जब वह घर के सामने बैठा था, तभी गांव के छबिराम, रामसेवक पुत्रगण पोशाकी और पूरन पुत्र मुंशी एक राय होकर वहां आ धमके और गालीगलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित घायल हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव लाही फरीदपुर निवासी छबिराम उर्फ छब्बा, रामसेवक और पूरन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...