पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर में दो सगे भाईयों ने घर में घुसकर एक युवती की पिटाई लगा दी। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव लुकटिहाई के रहने वाले वीरपाल की पुत्री अर्चना 8 नबवंर को घर में मौजूद थी। इस दौरान गांव के ही विपिन कुमार और अवनीश पुत्रगण राजेंद्र प्रसाद घर में घुस आए। पुरानी रंजिश के चलते वह गाली गलौज करने लगे। विरोध पर दोनों ने अर्चना की पिटाई लगा दी। उसके चीखने चिल्लाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने अवनीश और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...