प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- मानिकपुर। थाना क्षेत्र के धरौली यादव पट्टी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि छह मई की शाम को विपक्षियों ने उसके आम के पेड़ों में रसायनिक दवा डाल दिया जिससे उसके तीन पेड़ सूख गए। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गालियां देते हुए पीटने को दौड़ा लिया। वह घर के भीतर भागी तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसको मारा पीटा। घर में रखे कुर्सी आदि सामान तोड़ दिए। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले। पीड़िता सुनीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने धीरेन्द्र कुमार, अनीता देवी, धीरज सरोज, दूधनाथ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...