प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरवा सकरदहा गांव निवासी अनुराग पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि तीन अगस्त की शाम बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। पुरानी बाजार सकरदहा के पास युवकों ने उसे रोक लिया। गालियां देते हुए उसे पीटने लगे, वह जान बचाने को धर्मेंद्र सिंह के घर में भागा तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। तभी गांव के लोग पहुंच गए और बीच-बचाव करने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित अनुराग पटेल की तहरीर पर पुलिस ने अजय सिंह उर्फ अज्जू सिंह निवासी सकरदहा, रणविजय सिंह उर्फ सुन्दरम निवासी काशीपुर, होलागढ़, प्रयागराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...