गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव उसका निवासी उर्मिला पत्नी राम रतन कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोगों की बकरियां उसके खेत में लगे आम के पौध की पत्तियों को खा रही थी। मना करने पर बकरी चरवाहों को नागवार लगा। आरोप है शनिवार की देर शाम आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी डण्डे व सरिया से बेटी और बहू की पिटाई कर दिया। जिसमें 17 वर्षीय रेनू और 23 वर्षीय रानी को गंभीर चोटें आयीं है। चीख-पुकार सुनकर लोगों के आने की आहट पाकर हमलावर भाग निकले। उर्मिला की तहरीर पर पीपरपुर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों तुलसीराम, नंदू कोरी, अंतिमा व सावित्री पर मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर किया है। पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। ...