देवघर, नवम्बर 10 -- मधुपुर। पाथरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी संतोषी देवी ने गांव के ही कुलदीप तुरी, अंजू देवी और सिटी तुरी के विरुद्ध घर में घुसकर एकमत से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। संतोषी ने कहा है कि आरोपी उसकी 17 वर्षीय दिव्यांग बेटी चंदा और छोटी बेटी 14 वर्षीय मनीषा के साथ भी बुरी तरह मारपीट किया। घटना के वक्त उसका पति सुरेश तुरी घर में नहीं था। घर आने पर कुलदीप तुरी ने उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। संतोषी ने पुलिस से कहा है कि कुलदीप तुरी अवैध शराब बेचने का काम करता है। वह अक्सर जान मारने की धमकी देते हुए हमेशा झगड़ा झंझट करते रहता है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...