गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- मुरादनगर। गांव रावली कलां निवासी सुमित कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह परिवार के साथ सो रहे थे। इसी बीच गांव निवासी अमित कुमार उर्फ भोलू अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और तमंचे से फायरिंग कर दी। परिजनों ने भागकर अपनी जान बचाई। लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमित कुमार उर्फ भोलू, पुष्पेंद्र और देव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...