लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- बुधवार रात कंधरहिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए। वहां से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन पार कर दिया। गांव कंधरहिया निवासी अतुल कुमार ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह रोज़ की तरह मोबाइल सिरहाने रखकर सो गए थे। सुबह उठकर उन्होंने देखा कि चारपाई पर रखा फोन गायब है। आसपास तलाश करने पर भी जब फोन नहीं मिला, तब उन्हें चोरी का शक हुआ। अतुल कुमार ने बताया कि गनीमत रही कि चोर घर से कोई और सामान नहीं ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...