गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- मोदीनगर। गांव मानकी निवासी महिला ने बताया कि बुधवार को घर के बाहर चार युवक शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। इस पर 15 वर्षीय पुत्र ने विरोध किया। इससे नाराज युवक घर में घुस आए और बेटे की पिटाई कर दी। इसमें बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िता ने गुरुवार को थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर उमेर, आवेज, शावेज और रिहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...