बरेली, जून 5 -- दबंग ने घर में घुसकर किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। विरोध करने पर दबंग और उसके परिवार वालों ने पीड़िता और उसके परिवार वालों को पीटा। किशोरी के पिता ने आरोपी और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरीदपुर के एक गांव निवासी परिवार की 17 वर्षीय बेटी घर में थी। मां पशुओं को चारा डालने गई थी और पिता घर में सो रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के युवक ने घर में घुसकर किशोरी से रेप का प्रयास किया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने आरोपी को पकड़ लिया और आरोपी के परिवार वालों के पास ले जाकर शिकायत की। जिसके बाद आरोपी और उसके परिवार वालों ने पीड़िता के पिता को बेहरमी से पीटा। इसके बाद पीड़ित ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र नैन ने बताया कि मामले की जांच की जा ...