प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- महेशगंज थाना क्षेत्र के सरांय स्वामी गांव निवासी जगदीश सरोज की पत्नी राजपति ने पुलिस को तहरीर दी। शनिवार की सुबह उसकी 17 वर्षीय बेटी रीतू घर में अकेली थी। तभी गांव का युवक पहुंचा और गालियां देने लगा। गालियों का विरोध करने पर बाल पकड़कर लात घूंसों से उसे पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते भाग निकला। पीड़िता ने मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...