बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा। संवाददाता सड़क पार कर रहे बालक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। कार सिविल कोर्ट का लिपिक चला रहा था। घरवालो ने कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक ने गंभीर रूप से घायल बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत से अक्रोशित घरवाालो ने कार चालक की धुनाई कर दिया। जिससे ट्रामा सेंटर में हंगामा मच गया। शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के निभौर निवासी 12वर्षीय बलबीर पुत्र इंद्रपाल सोमवार शाम घर के सामने सड़क पार कर रहा था। तभी सामने से आ रही सिविल कोर्ट के लिपिक की कार ने टक्कर मार दिया। जिससे बलबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने घायल को बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया। हालत मे सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत ...