फरीदाबाद, सितम्बर 11 -- पलवल, संवाददाता मुंडकटी थाना क्षेत्र के सुंदरनगर (सौंध) गांव में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार की तीन महिलाओं सहित छह लोगों को पीटकर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, सुंदरनगर (सौंध) निवासी संजय ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने घर पर था। उसी दौरान गांवके ही निवासी खेमचंद, आकाश, सुरेंद्र, पवन, प्रदीप, जोगेंद्र, राहुल व गयालाल हाथों में लाठियां लेकर उसके घर में घुस आए और उसपर हमला बोल दिया। हमलावरों को देख उसके परिवार के रोशनी, प्रवीण, मुखवती, सोनम व चाचा सतीश उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उनपर भी हमला बोल दिया। आरोप है कि महिलाओं को बेज्जत कर घर से बाहर खींच लि...