बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के समसपुर निवासी रामकोमल ने तहरीर देकर बताया है कि गत 12 जुलाई को वे व उनका परिवार घर पर बैठे थे। आरोप है कि तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडा, टांगी, लोहे के राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट में उन्हें व उनकी पत्नी सीता देवी के साथ रोशन लाल को चोट आई। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया। जाते-जाते विपक्षियों ने जातिसूचक व अपशब्द देते हुए कहा कि अगर पुलिस के पास गए तो मार डालेंगे। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि गांव के लालचन्द्र समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...