सहारनपुर, नवम्बर 8 -- थाना जनकपुरी की प्रीत विहार कॉलोनी में दो भाई पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रीत विहार निवासी विजय कुमार बंसल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को कॉलोनी के लोग उनके घर पर पहुंचे ओर कॉलोनी की समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र पुलिस को देने के संबंध में हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, जिस पर न्यू प्रीत विहार निवासी दो भाइयों ने उन पर हमला कर दिया। अन्य लोगों ने दोनों भाइयों से बड़ी मुश्किल से उसे छुड़ाया। पीड़ित के परिजन ने सूचना पुलिस को फोन पर दी। पुलिस के आने से पहले ही दोनों भाई फरार हो गए। मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित क...