गंगापार, अक्टूबर 6 -- नगर पंचायत मऊआइमा के मोहल्ला कजियाना कलां निवासी राजू पुत्र राम खेलावन का आरोप है कि पुरानी रंजिश और मुकदमा में सुलह न करने पर विपक्षी घर में घुसकर उसे और उसके भाई महेंद्र समेत परिजनों को मारे पीटे, तोड फोड की और जातिसूचक गालियां दीं। राजू ने मऊआइमा थाने में मोहम्मद मोबीन, सगीर, बशीर, आसिफ, हैदर, साबिर, नासिर तथा कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कई को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...