हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात ने घर में घुसकर एक आईफोन और 15 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजेंद्र नगर, राजपुरा निवासी मोनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच अक्तूबर की रात चोर उसके घर में दरवाजा तोड़कर घुसे और आईफोन के अलावा अलमारी में रखे 15 हजार रुपये चुराकर ले गए। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...