हापुड़, दिसम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतनगर में एक घर में घुसकर कुछ आरोपियों ने पहले तो अभद्रता की। विरोध करने पर परिवार के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव हिम्मतनगर निवासी शोकिन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 18 दिसंबर की शाम को उनका भतीजा अजहर अपने घर पर मौजूद था। तभी गांव के रहने वाले मुबशीर, मुफद्दील, मुर्करम और रिहान जबरन घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में घुसते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। पीड़ित अजहर द्वारा विरोध किया गया तो चारों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श...