कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम कोतवाली के अकबरपुर गांव में पड़ोसियों ने अधेड़ के घर पर हमला बोल दिया। घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की। अधेड़ ने विरोध किया तो सिर पर लाठी मारकर घायल कर दिया। गांव के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कड़ा धाम कोतवाली पुलिस के अकबरपुर निवासी राजेंद्र ओझा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह गुरुवार को घर में बैठा था। इसी दौरान पड़ोसी नीरज मिश्रा, ब्रम्हानंद मिश्र, कुंवर मिश्र और रमाशंकर मिश्र ने अचानक उसके घर पर हमला बोल दिया। बहन-बेटियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। जब उसने विरोध किया तो उसको पकड़कर पीटा। इसी बीच उसके सिर पर लाठी से प्रहार किया गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। इससे उसको गंभीर चोट लगी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के ...