मोतिहारी, जनवरी 31 -- बंजरिया,एसं। घर में खड़ी बाइक का ट्रैफिक चालान कटने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बंजरिया थाना क्षेत्र के सेंवरिया गांव के शिव कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक उनके पिता राजा साह के नाम से है। बाइक का नंबर प्लेट दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपने गाड़ी में लगाकर चलाया जा रहा है। जिसका चालान कट कर दो बार उसके मोबाइल नंबर पर आ चुका है। पहला चालान 1 सिंतबर 2024 को गंडक कॉलोनी और दूसरा चालान 13 दिसंबर 2024 को अरेराज से कटा है । उक्त व्यक्ति ने आवेदन देकर बताया कि उसका नंबर प्लेट लगाकर कोई भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...