काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर। घर में खेल रही पांच वर्षीय मासूम संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पिता ने अलग रह रही अपनी पत्नी व साली पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर में मोहल्ला अल्लीखां निवासी मोहम्मद हिलाल पुत्र मोहम्मद हनीफ ने बताया कि 28 फरवरी की शाम करीब 5 बजे उसकी पांच वर्षीय पुत्री आईजा घर पर ही खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई। उसे शक है उसकी साली या उसकी पत्नी उसकी पुत्री को अपने साथ ले गई। इस बारे में जानकारी करने पर दोनों बेटी को लेकर अनभिज्ञता जता रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...