रुद्रपुर, अगस्त 18 -- सितारगंज। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर खड़ी बाइक चुरा ली। मामले में पुलिस ने चोरों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। गांव झुकहा निवासी निर्मल सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने बताया कि 11 जुलाई की रात को उसने बाइक को घर के अंदर खड़ा किया था। अगले दिन सुबह जब वह उठा तो बाइक नियत स्थान पर नहीं मिली। आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला। वहीं, मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कि दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...