अयोध्या, अक्टूबर 10 -- भदरसा। ब्लास्ट के बाद घर के चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कोई चिराग जलाने वाला नहीं रहा। दो घटनाओं में परिवार के 6 लोगों की मौत ने दीपावली में घर में चिराग नहीं जलेगा। ग्रामीणों की माने तो अगर साली/पत्नी की भी मौत हुई तो परिवार में कोई नहीं रहेगा। वर्ष 2023 में गांव में रहते समय दीपावली के आसपास एक ब्लास्ट हुआ था जिसमें पत्नी और मां की मौत हो गई थी जबकि एक बाहर की बच्ची मरी थी इस बार हुई घटना में पप्पू उर्फ राम कुमार उर्फ पारसनाथ घर का स्वामी स्वयं मरा और उसके तीन बच्चे बिटिया ईसी लव और यश भी अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस प्रकार दोनों घटनाओं में परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर गांव और आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं फिलहाल आसपास मातमी सन्नाटा छाया हुआ है वहीं अभी महिला का पता ...