हाथरस, जुलाई 4 -- सिकंदराराऊ। गुरुवार को नगर के मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी में घर के अंदर कार्य कर रही एक महिला को सांप ने काटय लिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया और आनन-फानन परिजन उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा महिला का उपचार किया गया जिसको लेकर हालत में सुधार होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे के लगभग शबाना पत्नी बॉबी निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी अपने घर पर कार्य कर रही थी। तभी अचानक एक सांप ने उसके पैर में काट लिया । सांप के काटने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी । महिला को परिजन तत्काल उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये । जहां चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया। बता दें कि बारिश होने के चलते सांप काटने की घटनाएं लगातार हो रही है जिसको लेकर लोगों में...