मऊ, अक्टूबर 1 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर/सामाऊद्दीनपुर के दलित बस्ती में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी में गए सारे सामान कम्बल में लिपटे मिल गए। जिसके चलते चोरी का घटना पूरी तरह झूठी साबित हुई। इस बाबत पुलिस ने पीड़िता के लिखित बयान पर आवश्यक कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के समाऊद्दीनपुर निवासी पीड़िता सरिता देवी पत्नी धर्मेन्द्र ने सोमवार को थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर एक लाख से अधिक के आभूषण कपडे़ चोरी होने का आरोप लगाई थी। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल में सारे गहने घर के अंदर कम्बल में मिला। तत्पश्चात पीड़िता ने थाने में आकर चोरी हुए सामान घर में ही मिलने का लिखित प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बंध में थाना एचएसओ योगेश यादव ने बताया कि घटना पूरी तरह झूठी ...