नोएडा, जून 18 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-36 स्थित घर में मंगलवार देर रात एसी का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर आधे घंटे में काबू पाया गया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-36 के सी ब्लॉक में मनीष अरोरा परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार रात करीब 12 बजे परिवार के सदस्य भोजन के बाद सोने चले गए। सभी लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक कमरे में लगे एसी के कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया और पूरे घर के अंदर धुआं भरने लगा। आनन-फानन में मनीष समेत परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकल आए और आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाने में दी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। सू...