झांसी, अप्रैल 8 -- झांसी (बरुआसागर), संवाददाता बरुआसागर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कोलवा के हनुमान खिरक में 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार दोपहर कच्चे मकान में उसका शव फंदे पर झूलता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इकलौते बेटे की मौत के बाद घर का चिराग भी बुझ गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कोलवा के हनुमान खिरक निवासी रामप्रसाद कुशवाहा का 19 वर्षीय बेटा निरवेंद्र कुशवाहा घर पर ही रहता था। सोमवार को परिजन अपने कामों में व्यस्त थे। तभी वह पास के कच्चे मकान में गया। वहां उसने बल्ली के सहारे फांसी का फंदा बनाया और झूल गया। काफी देर जब उसकी कोई आहट नहीं हुई तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो दंग रह गए। निरवेंद्र का...