उरई, मई 1 -- उरई। शहर के राजेंद्र नगर बंबी रोड के पास अपने घर पर अकेली रह रही बेसहारा युवती के मकान में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग से पूरी गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। अब युवती के सामने एक-एक दाने खाने की समस्या के साथ मकान जल जाने से उसके आशियाने के साथ उसकी छाया देने वाला छप्पर भी उजड़ गया। राजेंद्र नगर में संगीता पुत्री स्व बाबू वर्मा अपने माता-पिता के निधन के बाद अकेली रह रही थी और अभी वह अविवाहित है। इसका एक छोटा भाई सूरज जन्मजात नेत्रहीन दिव्यांग है जो बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार को दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते घर के छप्पर में आग लग गई और थोड़ी देर में पूरा घर धू धू कर जलने लगा। थोड़ी देर में विकराल आग की चपेट में पूरा घर आ गया। किसी तरह भाग कर युवती ने अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आकर पूरा ग...