सोनभद्र, फरवरी 17 -- अनपरा,संवाददाता। पुरानी रंजिश में एनसीएल कालोनी के एक घर में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने महज घंटे भर के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला रविवार की शाम रेनुसागर पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ककरी कालोनी के आवास संख्या बी - 162 का बताया गया है। रेनुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम लगभग 05:40 पर पुलिस को ककरी कालोनी निवासी गोपाल गुप्ता के घर में आग लगाने की सूचना मिली। वादी गोपाल गुप्ता ने बताया कि किसी विवाद को लेकर आरोपी रमेश गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता निवासी कहरौल थाना शक्तिनगर उनके घर पर आया और उनसे झगड़ा करने लगा। जब वह अंदर चले गये तो उनके घर में आग लगा दी। किसी प्रकार खिड़की तोड़ कर वह बाहर आये और आग पर काबू पाया गया लेकिन इस दौरान बाइक आदि अन्य सामान जल गया। पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी कैम...