बांका, नवम्बर 21 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर थाना क्षेत्र के डलवा मोड़ छप्पन पुल के पास बसे पुरानी राता गांव निवासी विकास सिंह के घर में आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बुधवार की बीती रात उसके पुत्री की शादी संपन्न हुई थी। जहां गुरुवार की अहले सुबह करीब 4 बजे घर में यकायक आग लग गई। जिसमें घर का सारा सामान अनाज, कपड़ा, खाट, विछावन आदि जलकर राख हो गए। आग लगने क के कारण का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि संभवत बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर का सारा सामान जल गया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि सीआई को भेज कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इधर अग्नि पीड़ित विकास सिंह ने बताया कि आग लगन से बक्से में रखे आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि सब कुछ जलकर राख हो गए। अग्निकांड ने बैसिस कि में करीब एक लाख एक का नुकसान हुआ है।...