रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- किच्छा। वार्ड 12 में गृहस्वामी की गैर मौजूदगी के दौरान घर की दो मंजिलों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, जहीर खान पुत्र अब्दुल जलील निवासी कब्रिस्तान रोड वार्ड 12 बुधवार को परिवार सहित पीलीभीत एक विवाह समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से उनके घर की दोनों मंजिलों में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद आग को बुझाया। आग से घर में रखे कपड़े, बेड, फ्रिज समेत अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर काबू पाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्द...