मधेपुरा, मई 3 -- मुरलीगंज। मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 11 दुर्गा स्थान चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक घर में आग लगने से नकदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाया गया। पीड़ित श्रीराम यादव ने बताया कि सुबह साढे़ तीन बजे अचानक घर में आग लग गयी। आग की लपटे देखकर अफरा तफरी मच गयी। मौके पर जमा हुए लोग आग बुझाने की कवायद में लग गए। लेकिन आग की तेज लपटों के कारण स्थानीय लोगों को आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बीच फायर ब्रिगेड को घर में आग लगने की सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड दस्ता ने मौके पर पहुंचते ही मोर्चा संभाला। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए। जबतक आग पर...