काशीपुर, जुलाई 9 -- काशीपुर, संवाददाता। एक घर में महिला का सड़ा गला शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पिता और भाइयों की मौत के बाद से वह सालों से घर में अकेली रह रही थी। आवास विकास की कृष्ण नगर कॉलोनी में रेलवे में कार्यरत बालेराम नामक एक व्यक्ति का मकान है। परिवार में एक बेटी व दो बेटे थे। कॉलोनीवासियों ने बताया कि रेलवे से सेवानिवृत्त बाले राम की मौत हो गई। परिवार में दो बेटे व एक बेटी पार्वती (55) रह रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके तीनों बच्चे अविवाहित थे। दोनों बेटों की बीते वर्षों में मौत हो चुकी है। परिवार में अकेली पार्वती ही थी, जो इसी मकान में रह रही थी। कॉलोनीवासियों ने बताया पार्वती कॉलोनी में किसी से वास्ता नहीं रखती थीं। घर से बहुत कम निकलती थी और पिता की पेंशन से ही गु...