मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- मिर्जापुर। कछवां थाना क्षेत्र के लरवक गांव में शुक्रवार की सुबह अचानक अचेत होकर युवक जमीन पर गिर गया। घरवाले आनन-फानन में उसे कछवां अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लरवक गांव निवासी 30 वर्षीय सुशील कुमार राय पुत्र गंगासागर राय वाराणसी स्थित एक होटल में काम करते थे। 25 दिन पूर्व सड़क हादसे में वह जख्मी हो गए थे। उपचार के बाद घर पर ही थे। भोर शौच के लिए गए थे। वापस लौटने के बाद अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलि ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया है। पिता गंगासागर राय का आरोप हैकि अचेतावस्था में युवक को लेकर जब अस्पताल प...