गाजीपुर, मई 3 -- गाजीपुर (खानपुर)। अब उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल बना सकेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए यूपीपीसीएल उपभोक्ता मोबाइल एप की शुरुआत की है। इस एप में उपभोक्ताओं को अन्य सुविधाएं भी दी गई है। इससे उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। सैदपुर के जौहरगंज, रामपुर, खानपुर, सौना, भीमापार, मौधा उपकेंद्रों में विभिन्न भार के लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ता है। उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराने के लिए मीटर रीडर एक निजी कंपनी द्वारा रखे गए हैं। इसके बाद भी विभाग को आए दिन बिलों में शिकायतें मिल रही है। उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन में यूपीपीसीएल उपभोक्ता मोबाइल एप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद वे अपनी मीटर रीडिंग स्वयं दर्ज कर सकते हैं, जिसके आधार पर बिजली बिल स्वतः जनरेट हो जाएगा। उपभोक्ता एप के माध...