लखीसराय, फरवरी 14 -- कजरा, क संवाददाता। किसान सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग अपने घरों में ऐसे कई सामानों का उपयोग करते हैं जिससे बहुत ही आसानी से जैविक खाद का निर्माण किया जा सकता है। ये जैविक खाद न केवल मिट्टी के लिए उपयोगी होते हैं बल्कि इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी काफी बढ़ जाती है। राख से तैयार की जा सकती है जैविक खाद किसान सलाहकार श्री सिंह ने कहा कि घर के चूल्हे में तैयार होने वाली राख को अधिकतर इधर-उधर फेंक दिया जाता है। अब ऐसे में वह वेस्ट चली जाती है। लोग अगर चाहे तो इस राख को इकट्ठा करके इसका खाद तैयार कर सकते हैं। राख से तैयार हुआ खाद पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है साथ ही इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं होता है और सब्जियां शुद्ध मिलती है। इसीलिए राख का खाद पौधों के लिए फायदेमंद है। गुड़-बेसन और गोबर ...