नोएडा, मई 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। वाहन चालक अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें परिवहन विभाग कार्यालय और जनसुविधा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। घर पर ही ऑनलाइन आवेदन के बाद आधार प्रमाणीकरण करके इस प्रक्रिया को लोग पूरा कर सकते हैं। परिवहन विभाग की तमाम सेवाएं ऑनलाइन हैं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन पंजीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, वाहन स्थानांतरण समेत अन्य प्रक्रिया शामिल हैं। इसमें लर्निंग लाइसेंस के बाद ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया भी पूरी तरह से घर बैठे कर दी गई है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कहा कि यदि ड्राइविंग लाइसेंस से आधार संख्या लिंक है तो लोग घर बैठे ही इस प्रक्रिया को कर सकते हैं। इसमें परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan...