गाज़ियाबाद, अप्रैल 22 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 2.42 लाख रुपये की ठगी हुई है। साढ़े 43 हजार रुपये जमा करा 67 हजार रुपये का रिटर्न भी दिया। इसके बाद 2.42 लाख रुपये ठग लिए। तीन माह पुराने मामले में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऑक्सी होम्ज सोसाइटी में रहने वाली भूमिका दत्त को तीन माह पहले व्हाट्सएप पर मैसेज मिला, जिसमें घर बैठे ऑनलाइन काम करके मोटे मुनाफे की बात लिखी थी। शुरुआत में लाइक और रिव्यू करवाए और उन्हें 12,372 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद एक साइट पर उनका खाता बनाया और 10 हजार रुपये का निवेश कराया। इसके बदले 14,372 रुपये वालेट में आए और यह रकम उनके खाते में भी ट्रांसफर हो गई। दूसरी बार में 33,487 रुपये निवेश कराए और 41,646 लौटा दिए। इसके बाद फिर से 10 हजार रुपये निवेश ...